निश्छल सी में। में हो आपकी परछाई माँ। प्यारी सी लिए मुस्कान सी.. हो में आपकी दुलारी माँ। मन में लिए उड़ान सी....... में हो आपकी प्यारी तितली माँ तेरा मेरा सांसो का सांसो से नाता है..... ये अनंत जन्मों का प्यारा सा नाता है माँ ... वरना इस संसार में कौन किसका कहलाता है .. मिलावट हर रिश्ते में है पर तेरी ममता में कोई मिलावट नहीं शब्दों को पंख लगाने का हुनर आपने दिया, माँ धन्यवाद तो बहुत छूटा सा शब्द हैं ... पूरे ३६५ दिन आपके लिए हैं ...... आप हमारा संसार हैं माँ। आपकी प्यारी बेटी
Posts
Showing posts from November, 2021