Posts

निश्छल सी में। में हो आपकी परछाई  माँ। प्यारी सी लिए मुस्कान सी..  हो में आपकी दुलारी माँ।  मन में लिए उड़ान सी.......  में हो आपकी प्यारी तितली माँ  तेरा मेरा सांसो का सांसो  से  नाता है.....  ये अनंत जन्मों   का प्यारा सा नाता है  माँ ...  वरना इस संसार में कौन किसका कहलाता  है ..  मिलावट हर रिश्ते में है पर तेरी ममता में कोई मिलावट नहीं  शब्दों को पंख लगाने का हुनर आपने दिया,  माँ धन्यवाद तो बहुत छूटा सा शब्द हैं ... पूरे ३६५ दिन आपके लिए हैं ...... आप हमारा संसार हैं माँ।  आपकी प्यारी बेटी 
वो अजीब सी आहट सी महसूस हुई।  किसी अपने की आने की .... जब मेने देखा की वो अजनवी सा मेरा दोस्त हैं मेरा दोस्त बहुत सुन्दर है  काली उसकी आँखे, मन मोहक उसके गाल।  मासूम सा वो, न जाने उसमे क्या ऐसी बात। करुणा  उसमे इतनी  है  जैसे हो वो भगवन  आँखों में उसके चारो  धाम  ....  जैसे हो  वो मोहन   .... राधे  कृष्णा    ☺☺☺☺☺☺

जीवन पथ जटिल है ये, कालचक्र कठिन है ये,

Hi Friends, जीवन पथ… जीवन पथ जटिल है ये, कालचक्र कठिन है ये, पग-पग पे भेद–भाव है, रक्त–रंजीत पांव है. जन्म से किसी के सर वंश की छाँव है, झूठ के रथ पे सवार डाकुओ का गाँव है, किसी के पास है छल–कपट, किसी को रूप का वरदान है, ये सोच के मत बैठ जा कि ये विधि का विधान है॰ बज रहा मृदंग है ये कहता अंग अंग है, की प्राण अभी शेष है, मान अभी शेष है, उठा ले ज्ञान का धनुष, एक कढ़ भी और कुछ मत माँग मत भगवान से॰ ज्ञान की कमान पे लगा दे तू विजय तिलक, काल के कपाल पे लिख दे ये तू गुलाल से, “ कि रोक सकता है कोई, तो रोक के दिखा मुझे, हक छीनता आया है जो, अब छीन के बता मुझे॰ ” ज्ञान के मंच पर सब एक समान है, विधि का विधान पलट दे, वो ब्रहमास्त्र ज्ञान है॰ तो आज से ये ठान ले, ये बात गाँठ बांध ले, कि कर्म के कुरुछेत्र मे, ना रूप काम आता है, ना झूठ काम आता है, ना जाति काम आती है, ना बाप का नाम काम आता है, सिर्फ ज्ञान ही आपको आपका हक दिलाता है …..

Life is Beautiful ..............

Image
Life is Beautiful Don't Waste Time ........... Enjoy Every Day -)